गुरुग्राम: 2 बच्चों की मां नाबालिग प्रेमी के साथ हुई फरार

गुरुग्राम में एक 26 वर्षीय महिला एक 15 साल के लड़के के साथ घर से भाग गई. महिला दो बच्चों की मां है. दोनों एक टेंट हाउस में काम करते थे. एक ही कॉलोनी में रहते भी थे. महिला अपने पति और एक चार साल के बेटे और ढाई साल की बेटी के साथ यहां शीतला कॉलोनी में रहती थी. वह 12 अप्रैल से लापता बताई जा रही है.

पुलिस ने सेक्टर पांच पुलिस थाने में भारतीय दंड सहिता (आईपीसी) की धारा 346 के तहत दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. महिला के पति धर्मराज ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह शहर के एक टेंट हाउस में काम करती थी. वहीं से लापता है. टेंट हाउस के कर्मचारियों ने बताया कि महिला और लड़के के बीच काफी बनती थी.

कृष्णा कॉलोनी निवासी बबलू यादव ने अपनी शिकायत में कहा है, ‘मेरा नाबालिग भतीजा, जो उसी टेंट हाउस में काम करता था, 22 अप्रैल से लापता है. वह भी शीतला कॉलोनी में रहता था.’ जांच अधिकारी ने बताया कि महिला और युवक के लापता होने के बीच में 10 दिनों का अंतराल है. यह पुलिस और परिवार को गुमराह करने के लिए हो सकता है.

बताते चलें कि इसी तरह यूपी के हाथरस में एक मां अपने मासूम बच्चे को दादी की गोद में छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. मासूम बच्चा अपनी मां की गोद के लिए तरस गया. उसकी दादी-दादा तथा पिता गोद में उठाए मासूम को अधिकारियों की ड्याढ़ियों पर चक्कर लगाते रहे. पुलिस बस कोरा आश्वासन देती रही थी.

मां की गोद और दूध न मिलने के कारण मासूम की हालत बिगड़ती जा रही थी. उसको लेकर परिजन एसडीएम के सामने आए और मासूम से उसकी मां को मिलाने और उसके प्रेमी को सलाखों पीछे डलवाने की गुहार लगाई. आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित पक्ष का प्रार्थना पत्र तो ले लिया, लेकिन कार्रवाही के नाम पर कुछ नहीं किया था.

हाथरस जिले के छिपैटी मोहल्ला निवासी दीपक पुत्र अशोक मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बीती एक मार्च को उसके पड़ोस में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. दीपक के परिजन शाम के वक्त करीब सात बजे कन्यादान के लिए गए हुए थे. तभी दीपक की पत्नी चांदनी को उसका पड़ोसी भगा ले गया.

आरोपी का नाम सचेन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण है. चांदनी अपने मासूम को दादी के पास यह कहकर सुला गई कि वह काम कर अभी लौटती हैं. काफी देर तक पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. दीपक के प्रार्थनापत्र को पुलिस ने रख तो लिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की थी. चांदनी पर जेवरात और 30 हजार रुपये भी लेते गई थी.