वित्त मंत्री अरुण जेटली का सोमवार को दिल्ली के एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. एम्स सूत्रों की मानें तो जेटली का ऑपरेशन सफल हुआ है. अरुण जेटली पिछले काफी समय से इस समस्या से जूझ रहे थे, हाल ही में उन्होंने किडनी डोनर और डॉक्टरों के साथ मुलाकात की थी
गौरतलब है कि जेटली पिछले काफी समय से किडनी से संबंधित परेशानी से जूझ रहे थे. बजट पेश करने के दौरान वे कई बार ज्यादा देर तक खड़े नहीं रह पा रहे थे. इसके चलते वे बैठकर बजट पेश कर चुके हैं.
इससे पहले 7 अप्रैल को जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट होने की संभावना थी, लेकिन ये नहीं हो पाया था. हाल ही में उनकी डायलिसिस हुई थी, जिसके बाद कुछ घंटे की निगरानी में रखने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
दरअसल, डायलिसिस होने के बाद जेटली को कुछ दिनों का समय दिया गया था. इस दौरान यह देखा जा रहा था कि क्या किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है या नहीं. जिसके बाद सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट किया गया.