पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और तुलसी कुमार का नया सॉन्ग ‘रात कमाल है रिलीज हो गया है. इस पार्टी नंबर में गुरु रंधावा के साथ तुलसी कुमार का कॉम्बिनेशन साथ आया है. वीडियो में गुरु के साथ खुशाली कुमार डांस करते नजर आ रही हैं. खुशाली और तुलसी दोनों बहने हैं और टीसीरीज के मालिक दिवंगत गुलशन कुमार की बेटियां हैं.
गुरु और तुलसी के सुरों पर खुशाली की जुगलबंदी कमाल की लग रही है. इस गाने को यूट्यूब पर एक घंटे के अंदर 63 हजार लाइक मिल चुके हैं. गुरु रंधावा के का पंजाबी तड़का गाने को सुपहिट बना चुका है. गाने रात कमाल है तू मेरे नाल है…’ सॉन्ग को गुरु रंधावा ने ही लिखा और कंपोज किया है. गुरु रंधावा के कई पंजाबी ट्रैक पहले भी सुपरहिट हो चुके हैं. इनमें सूट-सूट करदा और पटौला हिट ट्रैक लिस्ट में हैं.