दिल्ली में केजरीवाल सरकार और मुख्य सचिव विवाद में रोज नए अध्याय खुल रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस केजरीवाल के आवास पर जांच के लिए पहुंची. अरविंद केजरीवाल के घर पर पुलिस की कार्रवाई पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि, ‘यह तो पुलिस की कार्रवाई है. पुलिस अपना काम कर रही है. मुझसे आज ही दिल्ली सरकार के आईएएस अधिकारी मिले. उन्होंने बताया कि हमें भय है. हमें भयमुक्त वातावरण में काम करना है.’
हंसराज अहीर ने कहा, ‘जो भी व्यवहार अधिकारी के साथ हुआ है, ऐसा नहीं होना चाहिए. हम कहते हैं किसी पर ऐसे शारीरिक हमला करना ठीक नहीं है. मुख्य सचिव की गरिमा होती है. वह किसी पार्टी के तो होते नहीं हैं. इसलिए अधिकारी पर ऐसा फिजिकल अटैक नहीं होना चाहिए. उसकी निंदा सबको करनी चाहिए और की गई है. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.’
आम आदमी पार्टी (आप) के आरोपों पर हंसराज अहीर का कहना है कि, ‘पुलिस ने वहां क्या किया, ये हम नहीं जानते. पुलिस को जांच करनी चाहिए. ये उनका काम है.’
मनोज तिवारी के अर्बन नक्सली के बयान पर हंसराज अहीर का कहना है कि, ‘दिल्ली के नेता ने जो बोला है. वो सोच समझकर बोलते हैं. मैं किसी पर व्यक्तिगत आरोप लगाता नहीं. मुझे इतना कहना है कि मंत्री, मुख्यमंत्री, MLA, MP और अधिकारी इनका आपस में अच्छा तालमेल होना चाहिए. सबको एक दूसरे की गरिमा के अनुसार काम करना चाहिए. यही देश के हित में रहता है.’
हंसराज अहीर ने कहा, ‘जो भी अधिकारी मुझसे मिले उनका कहना है कि हम काम बंद नहीं कर रहे हैं. हम पत्राचार कर रहे हैं, बातचीत नहीं कर रहे हैं.’



