बंदूकों को लेकर क्रेजी था फ्लोरिडा स्कूल का शूटर पूर्व छात्र

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक स्कूल में बुधवार को हुई गोलीबारी में 17 लोग मारे गए. आरोपी शूटर इसी स्कूल का पूर्व छात्र रह चुका है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि वह स्कूल में वापस क्यों आया? और उसके सिर पर खून क्यों सवार था?

मैरजोरी स्टोनमैन डौगलस हाई स्कूल में जब एक लड़के ने घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी, तो वहां मौजूद कुछ टीचर और छात्रों ने आरोपी को पहचान लिया था कि यह निकोलस क्रूज है.

क्रूज को स्कूल से निकाला जा चुका था

बता दें कि आरोपी निकोलस क्रूज महज 19 साल का है. उसे इस स्कूल से निकाल दिया गया था, क्योंकि उसका आचरण अनुशासनहीन था. स्कूल के मैथ टीचर ने बताया कि वह अन्य छात्रों को धमकी देता था. उसके अभद्र व्यवहार की वजह से उसे स्कूल से निकाल दिया गया था.

जब वह स्कूल परिसर में घुसा, तो उसके पास एआर-15 राइफल, मैगजीन, गैस मास्क और धुआं फैलाने वाले ग्रेनेड थे. आरोपी के मकसद का तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन उसे हिरासत में ले लिया गया है.

अमेरिका के स्कूल में फायरिंग की दिल दहलाने वाली 10 तस्वीरें

हथियार रखना था पसंद

एक छात्र ने बताया कि क्रूज ने इंस्टाग्राम पर भी जानवरों को मारकर तस्वीरें पोस्ट की थी. एक बार उसने अपने दोस्तों पर बुरी तरह से हमला किया था.

स्कूल के अन्य छात्रों ने बताया कि वह हथियार रखने को लेकर काफी क्रेजी था. क्रूज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी हथियारों की तस्वीरें ही पोस्ट किया करता था.