भूटानी PM भी मौजूद,गुवाहाटी: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं. पीएम गुवाहाटी पहुंच गए हैं, जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद वो समित में पहुंचे.

पीएम यहां ‘द एडवांटेज असम: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2018’ का उद्घाटन करेंगे. भूटान के पीएम भी समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

सम्मेलन में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बारे मे जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि गुवाहाटी के सम्मेलन में शामिल होने के लिए वो उत्सुक हैं. उन्होंने लिखा कि मैं इस शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए असम सरकार को बधाई देता हूं, जो असम की निवेश क्षमता को विशेष रूप से दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया में अर्थव्यवस्थाओं के लिए विनिर्माण और सेवाएं दिखाएगा.

पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि इस सम्मेलन में ऊर्जा, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, परिवहन, पेट्रोकेमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स, वस्त्र, हस्तशिल्प और पर्यटन सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये शिखर सम्मेलन असम के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में योगदान देगा.

बता दें कि इस सम्मेलन का अहम मकसद असम में निवेशकों को आमंत्रित करना है.