बलूचिस्तान में 1 बच्ची की मौत, कई घायल,अफगानिस्तान का हिंदुकुश भूकंप का केंद्र

बुधवार दोपहर उत्तर भारत, पाकिस्तान समेत कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की रिक्टेर पैमाने पर तीव्रता काफी तेज थी. भूकंप का केंद्र कहां है अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 नापी गई है.

बलूचिस्तान के लस्बेला में एक छोटी बच्ची की भूकंप की वजह से मौत हो गई है. भूकंप आते ही कई घर गिर गए हैं, दीवार गिरने से ही बच्ची की मौत हुई है. करीब 9 लोग घायल भी हुए हैं.पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बलूचिस्तान अभी तक भूकंप के कारण एक मौत हुई है, कई लोग घायल भी हुए हैं. भूकंप का अफगानिस्तान के हिंदुकुश इलाके में पाया गया है. भूकंप के झटके करीब 10-15 सेकेंड तक महसूस किए गए थे.

इन जगहों पर महसूस किए गए झटके..

दिल्ली-एनसीआर,

जम्मू-कश्मीर,

पाकिस्तान,

कजाकिस्तान,

बिहार,

हिमाचल प्रदेश,

पंजाब,

हरियाणा

अफगानिस्तान

बलूचिस्तान