रंगमंच कार्यशाला श्रंखला की पच्चीसवी कड़ी का आयोजन

उत्तरांचल भ्राति समिति के तत्वाधान में एंजेल्स डांस अकैडमी शालीमार गार्डन एक्स -१ में विगत रविवार (दिनांक 28/01/2018 ) को रंगमंच कार्यशाला श्रंखला की पच्चीसवी कड़ी श्री राकेश शर्मा के नेतृतव में संपन्न हुई। यह रंगमंच कार्यशाला निःशुल्क होती है ।  राकेश शर्मा जिनकी रंगमंच की शुरुआत सन १९८३  से दिल्ली की जानी- मानी रंगमंच कलाकार श्रीमती मोहनी माथुर जिन्होंने कई फिल्मो जिसमे मकड़ी, हे राम सहित के टी वी धारावाहिकों में कार्य किया है, के सानिध्य में शुरू हुआ। वर्तमान में राकेश शर्मा हिंदी एकेडमी, साहित्य कला परिषद व सी. सी. आर. टी. के साथ कार्य कर रहे हैं।
रंगमंच की इस कार्यशाला में बच्चों को दृश्य बंधन पर कार्य कराया गया व किसी चरित्र का अभिनय कैसे किया जाय इन बारीकियों में प्रशिक्षण दिया गया जैसे बाप-बेटा, दादी-पोता, चोर-पुलिस इत्यादी  पर संवाद व प्रतिक्रिया इत्यादि प्रमुख रही । पच्चीसवी कड़ी होने पर अब सभी बच्चे    अपने आप पर बहुत निपुर्ण  हो गए हैं । सभी बच्चे में आत्मविश्वास है । राकेश शर्मा जी ने लगातार ये कार्य किया  है । पच्चीसवी कड़ी पर सभी बच्चो ने जश्न और खुशी मानयी ।