आगरा – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व अध्यक्ष व विख्यात समाजसेवी स्वर्गीय सी एम शैरी की 85 वीं पूण्यतिथि पर पौधारोपण, हवन व काव्यपाठ का आयोजन किया गया। आगरा के ओल्ड ईदगाह कालोनी, सत्संग भवन पार्क में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत हवन से हुई, तत्पश्चात वहाँ उपस्थित लोगो ने ओषधीय पौधे लगाये। अंत में वहाँ पर दूर दराज से आये क्षेत्रों से कवियों ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सचिव संजीव श्रीवास्तव ने स्वर्गीय सी एम शैरी के जीवन पर प्रकाश डाला। डॉ कविता रायजादा, डॉ पुष्पा श्रीवास्तव, श्रुति सिन्हा, डॉ मीता सिन्हा, आराधना श्रीवास्तव ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर संजीव शैरी, श्रीमती लता शैरी, राकेश तवकले, प्रमोद सक्सेना, जी एस सक्सेना, अनिल कुलश्रेष्ठ, पंकज सक्सेना, मीता माथुर,हरीओम कुलश्रेष्ठ आदि लोग उपस्थित थे।