वृक्षारोपण अभियान संपन्न

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास पूर्वी विभाग द्वारा आज सीआरपीएफ कैंप रैपिड एक्शन फोर्स बटालियन
103 के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। गत एक महीने से शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास पूर्वी
विभाग के कार्यकर्ता तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय नंबर 2 मानसरोवर पार्क शाहदरा
के छात्र वृक्षारोपण अभियान में जुटे हुए थे। छात्रों ने शिक्षकों के साथ मिलकर पहले पौधा रोपण हेतु गड्ढे
तैयार किए थे | आज शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास दिल्ली प्रांत के संयोजक संजय स्वामी तथा
सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के फलदार,छायाँदार पौधों का रोपण
किया गया। इस अभियान में पूर्वी विभाग के सह संयोजक संदीप उपाध्याय राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय
संस्थान के सहायक निदेशक डॉक्टर राकेश कुमार, इंजीनियर संजय वशिष्ठ,नवीन पब्लिक स्कूल के
प्रबंधक नवीन सैनी तथा विद्यालय के अनेक विद्यार्थी सहभागी रहे। न्यास के प्रांत संयोजक संजय स्वामी
ने कहा की न्यास केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं करता इन पौधों की हम समय-समय पर देखभाल
करते रहेंगे तथा लगातार वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाते रहेंगे क्योंकि दिल्ली में पर्यावरण की स्थिति
दिन पर दिन खराब होती जा रही है।भयंकर प्रदूषण के कारण दिल्ली गैस का चंबल बन गई है अनेक
लोग अस्थमा,श्वांस की बीमारी आदि से पीड़ित हैं।ऐसे में बचाव का केवल एक मात्र उपाय अधिकाधिक
वृक्षारोपण ही है सभी नागरिक वर्ष में कम से कम एक बार एक पौधा अवश्य लगाएं तथा उसकी
परवरिश संतान की तरह करें।