छठ पूजा पर नदी में गन्दगी का अंबार

छठ पूजा हमारे देश के मुख्य पर्वों में से एक है… इस त्योहार पर छठी माता और सूर्य देव की उपासना की जाती है… इस दौरान महिलाएं 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास रखती हैं… इस बार छठ पूजा 17 नवंबर से 20 नवंबर तक मनाया जाएगा… ऐसे में उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के सेवापुरी ब्लॉक में वरुणा नदी का बड़ा बुरा हाल है… इस वजह से स्थानीय ग्रामवासियों में काफी आक्रोश है… स्थानीय ग्रामवासी और समाजसेवक राजेश सिंह ने वाराणसी डीएम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है… राजेश सिंह ने हमें बताया कि, ग्राम सभा बाजार कालिका सेवापुरी ब्लॉक, वरुणा नदी में हजारों छठ व्रती माताएं पूजन करती हैं… नदी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है आस्था के महापर्व के पूजन पर ग्रहण लगा हुआ है कृपया नदी के घाट की साफ सफाई करके नदी को स्वच्छ करें जिससे छठ व्रती माताओं को असुविधा न हो वरुणा नदी सेवापुरी ब्लॉक के कई गांवों से होकर गुजरती है इनमें बाजार कालिका, हरिभानपुर, ओदरहां और इसरवार जैसे कई गाँव आते है जहां हजारों माताएं छठ व्रत करती हैं इस बार आस्था का महापर्व का आयोजन संकट में नजर आ रहा है… फ़िलहाल स्थानीय लोग प्रशासन से सकारात्मक उम्मीद लगाए बैठे हैं…