दिल्ली सरकार द्वारा खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत

दिल्ली, विवेक शर्मा, दिल्ली सरकार के परिवार कल्याण निदेशालय द्वारा खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत, जो की 6 फ़रवरी से शुरू होकर अगले 6 हफ़्तों द्वारा चलाया जायेगा | इस अभियान की शुरुवात दिल्ली के सभी जिले में शुरू की गई है | दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट गीतिका शर्मा (मुख्य अतिथि) द्वारा इस मुहीम का उद्घाटन जग प्रवेश चन्द्र अस्पताल में किया गया | इस मौके पर डॉक्टर ऋतु चावला और डाक्टर संदीप गौतम भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे | उत्तर पूर्वी जिले के डिस्ट्रिक्ट वक्सिनेशन कोऑर्डिनेटर गोपाल सिंघल ने बताया कि दिल्ली सरकार की खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान की यह मुहिम दिल्ली में रह रहे 9 महीने से 5 वर्ष के बीच के लगभग 14 लाख बच्चों को यह तीका लगाने की है, जिसमें से इस उम्र के लगभग 1 लाख 23 हज़ार बच्चे उत्तर-पूर्व जिले में हैं, जिनको इस टीके का लाभ पहुँचाना है | सिंघल ने ये भी बताया कि जिनको यह टीका इस मुहिम से पहले लग चुका है इनको भी यह टीका दुबारा लगवाना अनिवार्य है | यह टीका सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों, डिस्पेंसरियों, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और अस्पतालों में निशुल्क लगाया जा रहा है | और खसरा एवं रूबेला की दोनों बिमारियों को हराने के लिए एम.आर. का टीका लगवाना आवश्यक है |