8वां वेतन आयोग आएगा या नहीं, केंद्र सरकार ने साफ किया अपना रुख

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार आठवें वेतन आयोग का गठन करेगी या नहीं, इसको लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं… लेकिन अब सरकार ने सबकुछ साफ कर दिया है… सरकार ने संसद में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी से लेकर आठवां वेतन आयोग लाने पर विस्तार से बताया है… वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में सरकारी कर्मचारियों के वेतन से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए… चौधरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन को लेकर सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, जिसे एक जनवरी 2026 से लागू किया जा सके’. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि आठवां वेतन आयोग नहीं बनेगा… पंकज चौधरी से पूछा गया कि महंगाई के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी के लिए सरकार क्या कर रही है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाता है… ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स के आधार पर महंगाई की दर की गणना होती है… इसी आधार पर हर छह महीने में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बदलाव किया जाता है…