अपनी जानदार और शानदार कविताओं के जरिये देश के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक हालात पर कटाक्ष करने वाले मश्हूर कवि और आम आदमी पार्टी के संस्थापकों में से एक कुमार विश्वास की सुरक्षा केंद्र सरकार की ओर से बढ़ा दी गई है… पहले उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी, जिसे बढ़ाकर वाई प्लस कर दिया गया है… उधर, केंद्र सरकार द्वारा कुमार विश्वास की सुरक्षा बढ़ाकर अब वाई प्लस सिक्योरिटी करने पर कुमार विश्वास ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है… यहां पर आपको बता दें कि कुमार विश्वास हर विषय पर अपने अंदाज में प्रतिक्रिया देने में माहिर हैं, लेकिन वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिलने पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी है… उन्होंने ट्वीटर और फेसबुक पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है… गौरतलब है कि आप के संस्थापक सदस्यों में शुमार और मशहूर कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा पहले की तुलना में और बढ़ा दी है…
