त्योहार के सीजन में महंगाई की मार से आम आदमी की हालत पतली हो रही है… पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस और खाने-पीने के समान की कीमत लगातार बढ़ रही है… महंगाई का सीधा असर आम आदमी के जेब पर पड़ रहा है… और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत का साफ असर खाने पीने की वस्तुओं पर देखा जा रहा है… गाजीपुर सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि तेल के बढ़ते दाम से उनकी लागत की भरपाई करना मुश्किल हो गया है… ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी बढ़ गया है और रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी है, उसकी वजह से सब्जियों की कीमत प्रभावित हुई है… भारत के कई राज्यों में बारिश के कारण मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई है… सब्जियों की आपूर्ति कम होने से से प्याज, टमाटर, पत्तेदार सब्जियां, आलू के दाम में भारी उछाल आ गया है… आलम ये है कि प्याज और टमाटर मंडी में 40-50 प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहे हैं… सब्जी विक्रेताओं की मुसीबत टोल टैक्स के रूप में भारी रकम की वसूली भी है… उसकी वजह से भी विक्रेता अपनी लागत को पूरा करने के लिए सब्जी के दाम बढ़ाने पर मजबूर हो गए हैं…
