देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज़्म के संस्थापक सदस्य विपिन गौड़ ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने देश-विदेश के पत्रकारों के लिए आयोजित होने वाले 14वें ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज़्म में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
विपिन गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज़्म पत्रकारों, मीडिया शिक्षकों, नीति-निर्माताओं और मीडिया छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मंच बन चुका है। यह प्रतिष्ठित आयोजन 12 से 14 फरवरी 2026 तक नोएडा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत सहित कई देशों से मीडिया जगत की प्रमुख हस्तियां हिस्सा लेंगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता कई चुनौतियों से गुजर रही है और ऐसे में संवाद, प्रशिक्षण और विचार-विमर्श के मंच बेहद आवश्यक हैं। ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज़्म का उद्देश्य नैतिक, जिम्मेदार और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम के दौरान विपिन गौड़ ने फेस्टिवल की प्रमुख गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें पैनल चर्चाएं, कार्यशालाएं, मीडिया अवॉर्ड्स और नेटवर्किंग सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही डिजिटल मीडिया, फेक न्यूज, मीडिया नैतिकता और लोकतंत्र में पत्रकारिता की भूमिका जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।
उत्तरांचल प्रेस क्लब के पत्रकारों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजन में सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया। आयोजकों के अनुसार, 14वां ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज़्म मीडिया जगत के लिए एक सार्थक और दिशा देने वाला मंच सिद्ध होगा।




