पूर्वी दिल्ली 29दिसम्बर। पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार स्थित एन. एस. स्टूडियो में आज सुरों के सरताज पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के 99 वें जन्मदिन के अवसर पर गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस द्वारा “तुम मुझे यूँ भूला ना पाओगे” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसका उद्घाटन जाने माने क्रिएटिव फिल्म डायरेक्टर और जर्नलिस्ट श्री सुनील पराशर ने किया। इस मौके पर गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस के संचालक श्री शफीक उर रहमान ने अपने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पार्श्व गायक रफी साहब के 99 वें जन्म दिन पर उनके सुरीले नगमों को गाकर उन्हें याद किया गया।
इस मौके पर मोहम्मद रफी फेम गायक श्री पवन शर्मा, श्री सरताज आलम, श्री अशोक लहरी, नसीम अख्तर, आर सी सागर,राधा,श्री सोनू चंदेल ने भी अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं एवम दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
वहीं इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में श्री प्रभात कुमार मिश्रा, श्री धर्मेन्द्र तोमर, श्री ब्रिज मोहन गुप्ता ,वरिष्ठ पत्रकार अनिता शर्मा( हिंदू राष्ट्र समाचार ),श्री रवि राठी, श्री योगेश मालिक, श्री इंद्र पाल, श्री जसपाल सिंह, श्रीमती शालू राठी, श्रीमती जीनत शहजादी के अलावा अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर रफी साहब के नगमों को सुन कर उन का आनंद लिया।
शफीक उर रहमान पिछले 25 वर्षों से टी वी सीरियल व फिल्मों के क्षेत्र में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि अभी तो एक एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर की हैसियत से दनकौर में “ट्रिपल तलाक” नाम से एक फिल्म कर के आए है जो बहुत जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगी।
श्री शफीक उर रहमान ने बताया कि जिस-जिस कलाकार ने इस प्रोग्राम में अच्छा परफॉर्म किया है वो उसे 2024 में अपने बैनर गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनने वाली म्यूज़िक एल्बम में लाँच करेंगे ।