ISIS को लेकर एक्शन में NIA, महाराष्ट्र कर्नाटक में 44 ठिकानों पर की छापेमारी, 13 गिरफ्तार

एनआईए ने शनिवार सुबह से ही कर्नाटक और महाराष्ट्र में लगभग 44 लोकेशन पर छापेमारी की… समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये छापेमारी वैश्विक आतंकी समूह आईएसआईएस के जरिए देशभर में आतंकी हमला करने की साजिश से जुड़े एक मामले में हो रही है… आईएसआईएस की गिनती दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठनों के तौर पर होती है… एएनआई के मुताबिक, जिन 44 जगहों पर एनआईए की छापेमारी हुई उसमें से कर्नाटक में एक जगह पुणे में 2, थाणे ग्रामीण में 31, थाणे सिटी में 9 और भयांदर में एक जगह रेड हुई… इस दौरान अधिकारियों ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है… एनआईए भारत में आतंक और हिंसा फैलाने की आतंकवादी संगठन की योजनाओं को विफल करने के लिए व्यापक जांच कर रही है… पहले भी इस तरह की छापेमारी की गई है, जिसमें कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है… एनआईए की तरफ से जिस मामले में कार्रवाई हो रही है, वो इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है… इस्लामिक स्टेट के कुछ आतंकी अभी भी एक्टिव हैं, जिनके भारत में भी होने की संभावना है… मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआईएस के सेल्फ-स्टाइल्ड मॉड्यूल देशभर में फैले हुए हैं… खासतौर पर महाराष्ट्र में ऐसे आईएस मॉड्यूल के छिपे होने की जानकारी है…