उत्तरकाशी में लगातार छठें दिन जारी है 40 मजदूरों को बाहर निकालने की जंग, जानिए कहां तक बनी टनल

उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 40 श्रमिकों को निकालने के लिए लगातार छह दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है… पिछले 6 दिनों से सिलक्यारा सुरंग में फंसे 40 श्रमिकों को निकालने के लिए बनाई जा रही एस्केप टनल 21 मीटर बन पाई है… बताया जा रहा है कि टनल बनाने के काम में बोल्डर या मेटल आने के कारण कुछ रुकावट आई थी, जिसे बाद में ड्रिल करके दूर कर ली गई.. श्रमिकों को निकालने के लिए भूस्खलन क्षेत्र में मलबे के बीच कुल 60 मीटर लंबी निकासी सुरंग बनेगी.. उधर, केंद्रीय भूतल परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को सिलक्यारा पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण किया… वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार बचाव कार्य की निगरानी करते हुए अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं… केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने शुक्रवार देर रात तक सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकाले जाने की उम्मीद जताई है… उन्होंने सुरंग के अंदर पूजा-अर्चना कर भगवान से श्रमिकों के सकुशल होने की कामना भी की… अभी 110 घंटे से भी अधिक समय से सुरंग के अंदर फंसे 40 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए 30 से 35 घंटे का समय और लग सकता है…