गाजा में तबाही के बीच ओवैसी ने पीएम मोदी से की ये कदम उठाने की मांग

चुनावी गहमागहमी के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने राजनीति से हटकर बड़ा बयान दिया है… उन्होंने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर एक बार फिर अपनी बात रखी है… उन्होंने कहा कि इजरायल ने फलस्तीन की जमीन पर कब्जा कर रखा है और उसे वह जमीन वापस करनी चाहिए… मीडिया से बातचीत में असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कुछ कहा आइए आपको सुनाते हैं… बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी लगातार इजरायल-हमास युद्ध पर अपना पक्ष रख रहे हैं और इजरायल की आलोचना कर रहे हैं… पिछले दिनों ही ओवैसी ने इजरायल पर पिछले 80 साल से फलस्तीन की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था… राजस्थान के जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान ओवैसी ने कहा था कि हकीकत यह है कि पिछले 80 साल से इजरायल ने फलस्तीनी जमीन पर कब्जा कर रखा है… इससे पहले जब युद्ध शुरू हुआ था तब ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अल-अक्सा मस्जिद की फोटो शेयर की थी और लिखा था कि हैंड्स ऑफ गाजा, फलस्तीन जिंदाबाद, हिंसा मुर्दाबाद… मस्जिद ए अक्सा आबाद रहे…