अब PF में जमा रकम पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, EPFO ने इंटरेस्ट रेट बढ़ाया

ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने कर्मचारियों की भविष्य निधि पर ब्याज दरें बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दी हैं… सीबीटी की बैठक सोमवर से शुरू हुई थी… इस दौरान संभावना जताई जा रही थी कि ईपीएफओ की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाएगी… और ऐसा हुआ भी है… ईपीएफओ ने ब्याज दरें बढ़ा दी हैं… मार्च 2022 में, सरकार ने 2021-22 के लिए 8.1 प्रतिशत ईपीएफ दर घोषित की थी, जो 1977-78 के बाद 40 साल में सबसे कम थी… सीबीटी की मीटिंग 28 मार्च तक चलनी है… उम्मीद की जा रही थी कि बैठक के खत्म होने के साथ ही कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है… बता दें कि हर साल मार्च में सीबीटी की बैठक में ब्याज दरों पर फैसला होता है… पिछले साल ईपीएफओ की अच्छी कमाई हुई थी… इसलिए इस बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही थी… कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लिए कमाई के लिहाज से पिछला साल काफी अच्छा रहा है… ईपीएफओ की आमदनी बढ़ी है… बता दें कि ईपीएफओ आपके फंड को कई जगहों पर निवेश करता है… जहां से उसे रिटर्न मिलता है… इस कमाई के जरिये ही ईपीएफओ आपको निवेश पर ब्याज देता है…