क्या है Chat GPT जो आपके हर सवाल का जवाब चुटकियों में दे सकता है, Google के लिए है खतरे की घंटी !

इन दिनों टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कर्मचारियों के बीच और इंजीनियरिंग, मार्केटिंग स्टुडेंट्स और बिजनेस कंपनियों में चैट जीपीटी की बहुत चर्चा हो रही है… हर चौथा आदमी सोशल मीडिया पर चैट जीपीटी के बारे में अपने एक्सपीरिएंस शेयर कर रहा है… चैट जीपीटी कुछ ही समय में काफी पॉपुलर बन गया है और उसका कारण है इसका इंसानी बर्ताव… इस बर्ताव की वजह से लोग चैट जीपीटी को काफी पसंद कर रहे हैं… दरअसल जिन सवालों के जवाब हमें गूगल पर बहुत वेबसाइट्स सर्च कर मिलते थे… चैट जीपीटी उन सवालों को चुटकियों में हल कर रहा है… चैट जीपीटी न सिर्फ आपके सवाल का सटीक उत्तर दे रहा है बल्कि कंटेंट राइटिंग, बिजनेस स्ट्रेटजी जैसी चीजें भी कर रहा है.. ओपन एआई से निर्मित चैट जीपीटी के सीईओ सैम अल्टमैन हैं… इसकी शुरूआत 30 नवम्बर 2022 को की गई थी… चैट जीपीटी के फुल फॉर्म की बात करें तो इसे चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफॉर्मर कहते हैं…. चैट जीपीटी के आने से गूगल पर खतरे के बादल मंडराने शुरू हो गए थे लेकिन अब गूगल ने खेल पलटने की पूरी तैयारी कर ली है… दरअसल कंपनी एक ऐसा एआई टूल लेकर आई है जो चैट जीपीटी को कांटे की टक्कर दे सकता है…