बीस हजार छात्रों को भारतीय कला के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

अंजना वेलफेयर सोसाइटी और कला एवम संस्कृति कार्य विभाग हरियाणा सरकार के सहयोग से 3 से 25 अक्टूबर तक कार्यशाला का विभिन्न स्थानों पर संचालन किया जा रहा है l

जिनमे सलवान पब्लिक स्कूल
हैप्पी स्कूल, कैप्टन चंदनलाल स्पेशल मिडिल स्कूल फॉर ब्लाइंड प्रमुख है
जिसमे प्रोडक्शन आधारित कार्यशाला आयोजित की जा रही है जिनका प्रदर्शन 29 अक्टूबर को एम पी हाल पावरग्रिड कॉम्प्लेक्स सेक्टर 43 में कला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
नृत्य और संगीत के विभिन्न आयामों जैसे ओडिसी ,कत्थक ,भरतनाट्यम,शास्त्रीय संगीत ,तबला पेटिंग
जो की

बच्चे अंजना वेलफेयर की टीम के साथ

विद्यालय में आयोजित की गई कार्यशाला में छात्र

माया कुलश्रेष्ठ, मयुख भट्टाचार्य , कविता मोहंती ,आस्था पवार , चेतन जोशी, जोहैब हसन इत्यादि 29 अक्टूबर को प्रस्तुति देंगे।

संस्था के अध्यक्ष मनीष कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हमारा उद्देश युवा के हर वर्ग को भारतीय कला से जोड़ना है हम हरियाणा के शहर प्रतिभाओं को निखारेंगे साथ ही साथ मंच भी देंगे ताकि वह उत्साहित रहे ।
संस्था के फाउंडर कथक नृत्यांगना माया कुलश्रेष्ठ ने बताया इस कार्यशाला का महत्पूर्ण बात यह है की दिव्यांग बच्चो ने उत्साह के साथ भाग लिया और कला प्रदर्शनी में भी उनकी प्रदर्शनी लगी है । इन वर्क शालाओं का आयोजन सफल बनाने में ओएनजीसी ,इंडियन ऑयल पावरग्रिड ,एनटीपीसी ,
संस्थाओं ने भी अपना सहयोग दिया है