बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले 24 ठिकानों पर CBI रेड, RJD MLC Sunil Singh के घर भी CBI का छापा

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई ने बिहार में 24 ठिकानों पर छापा मारा है… सीबीआई ने जिन जगहों पर छापेमारी की है, उनमें आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व आरजेडी एमएलसी सुबोध रॉय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद के ठिकाने शामिल हैं… बिहार में आरजेडी नेता के यहां सीबीआई की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है… ऐसे में आरजेडी ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है… आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट है और इन्होंने डराने के लिए आज का दिन चुना है, आप राजनीतिक रूप से लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं… आप इन्हें ईडी, सीबीआई की नहीं आप इन्हें भाजपा की रेड कहिए… ये संगठन भाजपा के लिए काम करती है… उन्होंने कहा, कल ही हमारे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यह कहा था ये लोग इस स्तर पर जाएंगे… एक दिन वो भी आएगा जब आप नहीं होंगे और आप भी इसी जद में आएंगे… दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और फिर बिहार आपके पास स्क्रिप्ट वही है… हम बिहारी हैं टिकाऊ हैं…बिकाऊ नहीं है. हम डरेंगे नहीं… बता दें कि ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है…