राहुल जी 18 जुलाई को विदेश दौरे से वापस आयेंगे, उनसे दिल्ली में मुलाकात कर मुझे सिर्फ उनको इतना कहना है या पूछना है कि, कांग्रेस संगठन में एक प्रदेश का अध्यक्ष बनने की मैरिट क्या होती है बॉस ?मुंबई कॉंग्रेस का अध्यक्ष बनने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री या पूर्व सांसद ,पूर्व मंत्री,पूर्व विधायक या वर्तमान सांसद,मंत्री या विधायक होना ज़रूरी होता है क्या ? संगठन से क्यों नही ? संगठन में वर्षो-वर्षों तक या ये कहूँ कई दशको से पूरी ईमानदारी व निष्ठा से संगठन के अलग-अलग विंगों में कार्य करते हुए अपना अमुल्य योगदान देनेवाले संगठन के कई निष्ठावंत सिपाही है जो तालुका व ज़िला स्तरों से अपनी सेवायें देते हुए प्रदेश के कार्याध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महासचिव या सचिव के रुप में अपनी संगठानिक सेवायें निरंतर अभी तक ज़ारी रखे है, उनमें से मुंबई विभागीय कांग्रेस का नया अध्यक्ष क्यों नही ? ये तथाकथित नेता ज़िनमें कुछ पूर्व सांसद,पूर्व मंत्री और पूर्व विधायकों में से कुछ लोगो का एक ऐसा समुह है इन लोगो ने अपनी आपसी सुलह कर अपनी कई वर्षो की लगातार ज़ारी कमजोरी व नाकामियों को यहाँ एक-दुसरे से छूपाकर वहाँ आलाकमान को हमेशा गुमराह करने के लिए पूरी सजिश व षड्यंत्र के तहत तथा विपक्षी पार्टीयों से छूपी सांठ-गाँठ कर ये कुछ तथाकथित नेताओं की गैंग अपने-अपने क्षेत्रो में कई दशकों से संगठन के लिए तालुका व ज़िला से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्य करने वाले ज़िनमें कार्याध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महासचिव या सचिव के रुप में अपनी सेवायें देनेवाले निष्ठावंत कांग्रेस जन होते है,ऐसे कांग्रेस जनों को इन लोगो ने पिछले दो दशकों से अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में नगरसेवक,विधायक,मंत्री या सांसद किसी भी पदो पर कुछ भी बनने नही देते है.या ये कहूँ ऐसे निष्ठावंतो को संगठन तक के पदो पर रह-रहकर ये समुह के लोग हमेशा रोड़ा करते हुए कभी किसी पद पे ज़िनमें कई वरिष्ठ व युवा कांग्रेसी हैं उन्हे संगठन के पदो एवं आम जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले किसी भी पद पर कभी कुछ बनने ही नही दिया गया है। इसलिए राहुल भईया मेरी आपसे विनंती है आनेवाले दिनो में संगठन के अनुभवी एवं निष्ठावंत वो चाहे युवा हो या वरिष्ठ कांग्रेस जन हो इनमें से किसी को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाए ,ऐसे लोगो को नही जो संगठन को पूर्व की भांति अभी तक सिर्फ व सिर्फ बर्बाद कर लगातार कमजोर कर रहे हैं, तथा बाद में अपने कालेधन व भ्रष्टाचार को छूपाने के लिए एक नये पद की आस में फिर भाजपा में शामिल हो जाते है.
चंद्रेश दुबे, मुंबई ( युवा कांग्रेस नेता)
मजबूत अध्यक्ष तो मजबूत संगठन



