एमपी में इंदौर शहर के विजय नगर इलाके में शुक्रवार देर रात एक दो मंजिला इमारत में शार्ट सर्किट से आग लग गई…. और हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है… आशंका है कि ये आंकड़ा बढ़ सकता है… आग लगने वाली ये इमारत स्वर्ण बाग कॉलोनी में है… सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया… पुलिस ने मृतकों के शव एमवाय अस्पताल भेज दिए हैं… बता दें कि आग में झुलसने वाले लोग इसी बिल्डिंग में किराए पर रहते थे… इनमें से कुछ स्टूडेंट बताए जा रहे हैं… बताया जा रहा है कि आग की लपटों ने काफी जल्दी विकराल रूप ले लिया… इसी कारण किसी को संभलने का मौका नहीं मिला… इसी के चलते 7 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई… दिल दहला देने वाले इस हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई… तुरंत फायर ब्रिगेड और विजय नगर थाने को सूचना दी गई… आग पर काबू पाने के बाद पुलिस की टीम ने घरों से शव बाहर निकाले… फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है… फोरेंसिक और इंटेलीजेंस टीम भी मौके पर मौजूद हैं…
