अंतरष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता “मिस एंड मिसस फेस ऑफ़ इंडिया” ग्रांड-फिनाले होगा दुबई मैं

*अंतरष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता “मिस एंड मिसस फेस ऑफ़ इंडिया” * ग्रांड-फिनाले होगा दुबई मैं
अब इंतज़ार की घड़ियाँ हुई ख़त्म , आपके लिए iwfs ले कर आ रहा हैं एक ऐसी अंतराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता

सौंदर्य का इंतज़ार कर रही ब्यूटी क्वींस के लिए एक बार फिर से पुरे देश के समक्ष खुद को रूबरू कराने का मौका आ चूका है । एक बड़े मंच पर , एक बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता वर्ष 2022 का आगाज करने को तैयार है। यह मौका लेकर आया है India World Fashion Summit, जिसका सेमी- फिनाले गोवा और फिनाले दुबई में होगा .
शो “Miss & Mrs Face of India” कांटेस्ट के जरिये महिलाओं के लिए एक बड़ा मंच दे रहा है ।
यह कांटेस्ट न सिर्फ एक इंटरनेशनल रॉयल ब्यूटी कांटेस्ट है , बल्कि इसके माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा और देश भर में महिलाओं की आवाज़ को पहुंचाने का जरिया भी बनेगा । इस कांटेस्ट की ऑडिशन का आयोजन राष्ट्र के सभी क्षेत्रों में किया जायेगा और इसके जरिये “Miss & Mrs Face of India” चुनी जाएगी।

*कब होगा आयोजन *

““Miss & Mrs Face of India” कांटेस्ट के आयोजन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम की आयोजक विजय जैन ने बताया की अप्रैल महीने में यह कांटेस्ट शुरू होगा। इसका आयोजन दुबई के जुमरिया बीच में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में हर वर्ग की महिलाएं हिस्सा ले सकती है । कांटेस्ट का हिस्सा बनने के लिए मात्रा 199 रुपयों का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए मोबाइल नंबर 6359303000 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है ।

*पुरे देश तक पहुचेगी आवाज़ *
IWFS द्वारा इस कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है । यह हर वर्ग की महिलाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय रॉयल ब्यूटी पेजेंट है ,जिसकी थीम है ‘ सुंदरता अनुग्रह और शिष्टता के साथ ‘ । आयोजक xxxxxxxx इस पुरे कार्यक्रम की रूप रेखा को विस्तार से समझाते हुए बताते है की हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है की कार्यक्रम न सिर्फ एक ब्यूटी कांटेस्ट है ,बल्कि यह एक ऐसा मंच है जहां से देश भर की महिलाओं की सुरक्षा की आवाज़ पहुंच सकेगी ।

*महिला सशक्तिकरण का मंच *
IWFS प्रतियोगिओं को अपनी प्रतिभा और सामाजिक जिम्मेदारी दिखाने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है ।
यह न केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता है , बल्कि महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा पर भी केंद्रित है । महिलाएं अपने आप को बताये की आपके भीतर आत्मविश्वास है और इसे मने और अपने मनोबल को बढ़ने के लिए और हमारी जातीय संस्कृति के साथ समृद्ध इस कर्यक्रम की विशालता को देखे । वही, इस कार्यक्रम में पर्सनालिटी ग्रूमर के तौर सुविख्यात भी शामिल होंगी । उन्होंने महिलाओं को एक नए व्यक्तित्व में परिवर्तन की दिशा में जो काम किया है , उसी कड़ी में इस कार्यक्रम के जरिये भी महिला सशक्तिकरण का एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा ।

*यहाँ करे संपर्क *
इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए , इसका भाग बनने के लिए कंपनी ने वट्सऐप नम्बर जारी किये है। जिसके माध्यम से आप प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते है ।

प्रतियोगिता से संभंधित अधिक जानकारी

कॉल करे या 6359303000 / 8017699683 / 7982394627 वट्सऐप पर संपर्क करे ।
कंपनी ने इस कार्यक्रम के लिए मॉडल, फैशन डिज़ाइनर,मेकअप आर्टिस्ट ,ज्वेलरी डिज़ाइनर, मैगज़ीन पार्टनर ,फोटोग्राफर, वीडिओग्राफर,ब्रांड्स ,बुटीक,स्टूडेंट डिज़ाइनर, फैशन इंस्टिट्यूट,यूनिवर्सिटी स्पोंसर ,एसोसिएशन ,ऑनलाइन पार्टनर ,डांस ग्रुप ,एंड ब्रांड्स के लिए भी जुड़ाव आवेदन आमंत्रित किये है ।