UP Road Accident: Rampur में ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के रामपुर में शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई… जहां पर एक अनियंत्रित कार ट्रक में जा घुसी… हादसे का शिकार हुई कार में ड्राइवर सहित 6 लोग सवार थे, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई… जबकि हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया… घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया… वहीं, घायल ड्राइवर को इलाज के लिए स्थानीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया है… फिलहाल ड्राइवर का इलाज अस्पताल में चल रहा है… दरअसल, ये हादसा रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के सीकमपुर गांव के पास हुआ है… पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कार में सवार सभी 6 लोग यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित स्वार शहर में शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर मुरादाबाद लौट रहे थे… इस दौरान कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई… वहीं, पुलिस अधिकारी ने कहा कि देर रात वहां से वापस लौटने के दौरान लगभग 9 बजे सड़क हादसा हो गया…