स्‍टीलकेस इंडिया के ऑनलाइन स्‍टोर ने एर्गोनॉमिक टास्‍क चेयर्स की रेंज का विस्‍तार किया घर से काम करने के अनुभव को ज्‍यादा स्‍वस्‍थ और अधिक उपयोगी बनाने में मिलेगी मदद

भारत, 9 अगस्‍त 2021- दुनिया की प्रमुख ऑफिस फर्नीचर कंपनी स्‍टीलकेस अपने ऑनलाइन स्‍टोर के जरिेये अपने उत्‍पादों को अधिक सुलभ बनाकर होम ऑफिस को नया लुक प्रदान कर रही है। यह रिटेल प्‍लेटफॉर्म बेंगलुरू, चेन्‍नई, दिल्‍ली एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में ग्राहकों के लिये एर्गोनॉमिक चेयर्स (कुर्सियों) की एक रेंज पेश करता है। ताकि ग्राहक घर से काम करते वक्‍त उस पर पूरा ध्‍यान दे सकें और प्रोडक्टिव बने रहें।

गहन जानकारियों पर आधारित अपने एप्रोच के माध्‍यम से, स्‍टीलकेस एक अभिनव और विविधतापूर्ण फर्नीचर पोर्टफोलियो के लिये जानी जाती है। इसके फर्नीचर्स का इस्‍तेमाल अग्रणी संस्‍थाएं करती हैं। लेकिन कोविड-19 से पैदा हुई बाधाओं के चलते, ऑफिस के कई कर्मचारी अपने घर से ही काम कर रहे हैं। और इसके लिए उनके पास सही सेटअप भी नहीं है।

स्‍टीलकेस एशिया पैसिफिक में प्रोडक्‍ट मार्केटिंग की डायरेक्‍टर सामंथा गियाम ने कहा, “भारत में हमारे ग्राहक स्‍वाभाविक रूप से अपने लोगों की भलाई को लेकर चिंतित हैं। उनमें से कई ने कर्मचारियों के घरों में बेहतर वर्कस्‍पेसेस के सेट अप के लिये हमारे साथ काम करने में रूचि दिखाई है। उनकी दूर से काम करने वाली टीमों की सहायता के लिये काम करते हुए, हमने लोगों के घर से काम करने के अनुभव को सुधारने के लिये अपने उत्‍पाद उपलब्‍ध कराने का मौका देखा।‘’

वास्‍तविक कार्यस्‍थल पर लौटने में अभी कुछ समय लगेगा। सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये ऑफिस में कर्मचारियों की संख्‍या कम रखनी होगी और जो लोग दूर से काम नहीं कर सकते हैं, उनके सबसे पहले ऑफिस में लौटने को प्राथमिकता दी जाएगी। जबकि अन्‍य लोग घर से काम करना जारी रखेंगे। गियाम ने आगे कहा, “भारत में कई लोगों के पास एक कम्‍पलीट होम ऑफिस के लिये पर्याप्‍त जगह नहीं है, तो मेरा सुझाव है कि वे एर्गोनॉमिक कुर्सी लें। वह मूवमेंट के साथ-साथ आपकी रीढ़ और हाथों को लगातार सपोर्ट देती है, ताकि आप खराब पोश्‍चर से होने वाले कष्‍ट और दर्द से बच सकते हैं।”

प्रवीण रावल, स्‍टीलकेस एमडी, भारत एवं सार्क, डिजाइन एप्‍लीकेशंस एपीएसी ने कहा, ‘’घर के माहौल में प्रोडक्टिव रहना एक चुनौती है, खासकर अगर आपके पास काम के लिये एक सही सेटअप न हो। महामारी की तीव्रता में उतार-चढ़ाव के कारण, कर्मचारियो को घर पर अपेक्षा से ज्‍यादा समय तक काम करना पड़ सकता है। यह विकल्‍प से अधिक एक नियम बन चुका है। अपने ऑनलाइन स्‍टोर के द्वारा हम भारत में रिटेल उपभोक्‍ताओं को अपनी एर्गोनॉमिक कुर्सियों से सुविधा और पहुँच देना चाहते हैं।‘’

श्री रावल ने आगे कहा, “हम ग्राहकों को सबसे एर्गोनॉमिक उत्‍पाद लेने का एक आसान तरीका देना चाहते हैं और देश के अन्‍य शहरों में भी अपने ऑनलाइन स्‍टोर्स की संख्‍या बढ़ाने के अवसर तलाशेंगे। हम अपने शहरों को फिर से समृद्ध होता और आर्थिक वृद्धि की पटरी पर लौटता देखना चाहते हैं। इसके लिये लोगों का काम पर लौटना महत्‍वपूर्ण है, लेकिन यह सुरक्षा से समझौता किये बिना होना चाहिये। हमारे लिए यह सबसे महत्‍वपूर्ण है। लोगों को स्‍वस्‍थ रहते हुए कभी भी और कहीं से भी काम करने के लिये तैयार रहना होगा।”