देश में एक बार फिर बढ़े कोरोना के केस, 24 घंटे में 17407 नए केस आए सामने

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का दूसरा चरण चल रहा है… इसके तहत देशभर में अबतक 1.66 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है… बावजूद इसके एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है.. बीत 24 घंटों में देश में कोरोना के 17 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं… जबकि 89 लोगों की मौत हुई है… इसमें से ज्यादातर मामले महाराष्ट्र , पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और कर्नाटक से सामने आ रहे हैं… स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 17,407 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,11,39,516 हो गई है… इसके साथ ही 89 नई मौतें भी दर्ज की गई हैं और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,57,435 हो गई है… देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,73,413 और ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या 1,08,26,075 हो गई है…