केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को विपक्षी दल और किसानों के कुछ समूह ‘काला कानून’ बता रहे हैं… खासकर कांग्रेस पार्टी इन कृषि कानूनों के खिलाफ और प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में बिल्कुल मुखर है… पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के कारण उपजे हालात में दखल देने की मांग वाला एक ज्ञापन गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा… साथ ही, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने की कोशिश की… कांग्रेस की इसी सक्रियता के कारण गुरुवार को बीजेपी के कई नेताओं ने उसे निशाने पर लिया… इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक पुराना वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस पार्टी पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया… उस वीडियो में सोनिया एक रैली को संबोधित करने के दौरान किसानों के मुद्दे पर बोल रही हैं… वो भीड़ से पूछ रही हैं कि क्या किसानों को दलालों से मुक्त कर उनकी पैदावार की अच्छी कीमत नहीं दिलानी चाहिए? इस वीडियो को ट्वीट करते हुए नड्डा ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का सच फिर से उजागर हुआ है…
