दिल्ली में भाजपा सरकार बनाएगी.केजरीवाल के झूठ और फरेब का अंत जरूर होगा जनता सब समझ रही है उक्त बातें भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के दिल्ली प्रदेश प्रभारी नीरज तिवारी ने गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी रंजीत कश्यप और सीमापुरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से राजग प्रत्यासी संतलाल चांवरिया के पक्ष में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा.
श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली में अराजकता वादियों की सरकार है जो किसी भी हालत में जनता को बेवकूफ बना कर चुनाव जीतना चाहती हैं मगर दिल्ली की जागरूक जनता इस चुनाव में ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देंगी. उन्होंने कहा कि जिसप्रकार कश्मीर में देशविरोधी ताकतों ने आतंकवाद और अराजकता फैला कर देश को कमजोर किया केरल और बंगाल में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है उसी प्रकार से दिल्ली में भी आतंकवाद और अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है.
हमें ऐसी ताकतों को अपने बहुमूल्य मतदान द्वारा करारा जवाब देना चाहिए.भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो देशहित की बात करती है कश्मीर सेधारा 370 हटाना,तीन तलाक, राममंदिर का समाधान, सीएबी, एन आर सी जैसे कानून को लाकर मोदी सरकार भारत के समाज को शक्तिशाली बनाने में जुटी है मगर आप और कांग्रेस जैसी पार्टियां देश को कमजोर करने में लगी हुई हैं उन्होंने जनता से देशहित में उचित निर्णय लेने की अपील की. इस अवसर पर उड़ीसा के भाजपा के पूर्व सांसद ,जे जे सेल के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार,रामगोपाल कश्यप ,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार, श्री मति कमलेश शर्मा,विशाखा अग्रवाल सहित सभी स्थानीय भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया.