6 जनवरी / श्री अमरनाथ जी यात्रा वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजू चंदेल ने पाकिस्तान की कायराना हरकतों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान मे जो अल्पसंख्यको की हत्याएं व उन पर अत्याचार जो किया जा रहा है वह पूरी दुनिया में निंदा के योग्य है।
आज पाकिस्तान में सिखों पर अत्याचार सीख पत्रकार की हत्या दर्शाती है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित नहीं है व उनकी हत्याएं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी व आई एस आई आतंकी एजेंसी द्वारा उनके इशारे पर की जा रही हैं। आज भारत सहित दुनिया के सभी देशों को चाहिए कि पाकिस्तान बने आतंकीस्थान का विश्व स्तर पर बहिष्कार हो।
आज पाकिस्तान इंसानियत का सबसे बड़ा दुश्मन बन चुका है , आज विश्व में किसी भी कोने में जो आतंकवाद फैल रहा है आतंकी घटना हो रही है उन सभी में कहीं पाकिस्तान का हाथ होता है। आज पाकिस्तान इंसानियत का सबसे बड़ा दुश्मन है आज विश्व में किसी भी कोने में जो आतंकवाद का खूनी खेल चल रहा है विश्व के सभी मुल्कों को समझना चाहिए कि पाकिस्तान एक क्रूर अत्याचारी राक्षसी व इंसानियत का दुश्मन देश है।
विश्व के सभी देश मिलकर के पाकिस्तान का बहिष्कार करें इसके आगे बोलते हुए श्री चंदेल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी हमारे देश के फौजियों को आदेश दें कि पाकिस्तान को पूरी तरह तबाह करें, क्योंकि पाकिस्तान प्यार की बोली नहीं समझता वह सिर्फ बंदूक की गोली की भाषा ही समझता है।
उसको उसकी भाषा में ही जवाब देने का वक्त आ गया है हमारे देश के चंद विपक्षी नेता पाकिस्तान की बोली बोल रहे हैं आज सिक्कों पर हो रहे पाकिस्तान में अत्याचार पर वह मौन बैठे हैं। आज देश में बनाया गया और नागरिकता कानून विदेशों में हो रहे अल्पसंख्यको पर अत्याचार पर लगाम लगाने का कार्य करेगा आज नागरिकता कानून विदेशों में रह रहे अल्पसंख्यकों भारतीय नागरिकों को पुन: भारत में बसाने का कार्य करेगा