Binod Takiawala
जम्मू 17 दिसंबर/ श्री अमरनाथ जी यात्रा वेल्फेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजू चंदेल ने जम्मू में एक प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी कि, उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा पार्टी अध्यक्ष श्री अमित शाह जी बात कि , जिसमें उन्होंने जम्मू कश्मीर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रविंद्र रैना जी को भाजपा के सच्चे सिपाही व एक देशभक्त बताया और उनके कार्यकाल के बारे में बताते हुए यह कहा कि उनके चलते जम्मू कश्मीर में भाजपा बड़ी मजबूती के साथ उभरी है.इसके आगे श्री चंदेल जी ने कहा कि श्री रविंद्र रेना जी को दोबारा जम्मू कश्मीर भाजपा के पद पर बने रहने का मौका दिया जाना चाहिए.
रविंद्र रेना के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में भाजपा की सरकार बनाई जानी चाहिए साथ श्री अमित शाह से यह भी मांग की है कि भाजपा जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किसी अनुभवी स्वयंसेवक को प्रभारी बनाकर श्री राम माधव जी की जगह जम्मू कश्मीर में भेजा जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि श्री राम माधव जी का कार्यकाल बहुत अच्छा नहीं रहा, ना ही वह जम्मू कश्मीर की जमीनी हकीकत से अवगत है.
इसके अलावा ना ही उन्होंने जम्मू कश्मीर भाजपा को कोई से अच्छे परिणाम दिए.
हमारे संगठन के सर्वे के अनुसार जम्मू कश्मीर के भाजपा कार्यकर्ता श्री राम माधव से खुश नहीं है. लिहाजा किसी साफ-सुथरी छवि वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुभवी कार्यकर्ता को राम माधव जी की जगह भेजा जाए. इस मोके पर चंदेल के साथ सोसाइटी के पदाधिकारी जिसमें प्रमुख सिकंदर वाणी मोहम्मद रफीक अली शेख श्रीमती मुनिरा त्तातरे केवी पंडिता शन्नो बेगम शाहीका परवेज आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथि थे.