समुद्र तट की सफाई के एक सप्‍ताह लंबे अभियान के चौथे दिन 84 टन ठोस कचरा एकत्र कर उसका निपटारा किया गया

समुद्र तटीय पारिस्थितिकी प्रणाली के महत्‍व और तटों को स्‍वच्‍छ रखने के बारे में जन-जागरूकता पैदा करने के प्रयास में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय 11 से 17 नवम्‍बर तक स्‍वच्‍छ निर्मल तट अभियान के अंतर्गत 50 तटों पर स्‍वच्‍छता और जागरूकता अभियान चला रहा है।

यह अभियान आज चौथे दिन में प्रवेश कर गया और इससे जबरदस्‍त प्रतिक्रिया मिली। 10 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों में अब तक इको-क्‍लब के छात्रों सहित करीब 41,382 स्‍वयंसेवियों ने सक्रियता से भाग लिया, जिसमें पुल 110 किलोमीटर लंबा तट शामिल है। अभियान के दौरान अब तक कुल 84 टन ठोस कचरा एकत्र कर उसका निपटारा किया जा चुका है।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image001XRC8.jpg

पहचाने गये 10 तट गुजरात, दमन और दीव, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और ओडिशा राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों में हैं। इन तटों की पहचान राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों के साथ सलाह-मशविरे के बाद की गई।

निम्‍नलिखित तटों की सफाई और जागरूकता अभियान के लिए पहचान की गई हैं :-