Swati Ranjan
कार्यक्रम – “2019 एल .जी के -पॉप कांटेस्ट”
दिनांक – 22 जून 2019
समय – शाम 05 :00 – 08 :00
स्थान – कोरियाई कल्चरल सेंटर, लाजपत नगर, नई दिल्ली
कोरियाई कल्चरल सेंटर “2019 एल.जी. के-पॉप कांटेस्ट ” – दिल्ली रीजिनल राउंड का आयोजन शनिवार २२ जून 19 को कोरियाई कल्चरल सेंटर, ए 25, लाजपत नगर 4 में शाम 5 बजे से 8:00 बजे तक है। प्रतियोगिता में दिल्ली के 430 प्रतिभागी संगीत और डांस में हिस्सा लेंगे , कुल 3500 भारतीय इस बार 15 शहरों से इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे | इस प्रतियोगिता का भारत में अंतिम चरण जुलाई में दिल्ली में ही होगा | भारत में जीते हुए प्रतियोगी चांगवॉन के पॉप वर्ल्ड फेस्टिवल, दक्षिण कोरिया में लगभग 70 देशों के प्रतिभागी के साथ हिस्सा लेंगे |