sapna jaiswal
खतरों के खिलाड़ी-9 में भारती सिंह ने कई खतरनाक स्टंट किए हैं पिछले एपिसोड में भारती को स्टंट के वक्त अस्थमा अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन मास्क लगाया गया KKK9 पहली बार टीवी रियलिटी शो में साथ नजर आए भारती सिंह अभी तक शो में बनी हुई हैं, वहीं हर्ष एलिमिनेट हो चुके हैं. शो में हर्ष और भारती की मजेदार केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. अब खबर है कि खतरों के खिलाड़ी के बाद ये कपल एक और शो में साथ दिखेगा.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शो का नाम खतरा, खतरा, खतरा होगा. इस प्रोजेक्ट के साथ हर्ष लिंबाचिया क्रिएटिव प्रोड्यूसर बनेंगे. ये एडवेंचर से भरपूर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो होगा. शो को भारती सिंह होस्ट करेंगी. उनके साथ आदित्य नारायण, विकास गुप्ता, जैस्मिन भसीन और हर्ष भी शो को एंकर करेंगे. खतरों के खिलाड़ी-9 की टीम के कंटेस्टेंट्स इस शो के लिए फिर से साथ आ रहे हैं.शो के बारे में बात करते हुए हर्ष ने कहा, ”मेरे और भारती सिंह के पास GEC शोज करने के कई सारे आइडिया हैं. इस रियलिटी शो में फनी तरीके से स्टंट किए जाएंगे. इसकी शूटिंग मुंबई, दिल्ली और आगरा में संभव है