Shri Alok Kumar Advocate, International Working President of VHP

Vinod Bansal

New Delhi, Feb 15, 2019. In yet another Jihadi attack, 39 security personnel have lost their lives in Pulwama, J&K.

The act was perpetuated by a local youth, indoctrinated in the name of religion, who drove a explosive laden car behind the caravan, overtook to come in front of it and then rammed it into a bus causing a heavy damage.In a pre-recorded video message, he states that he would be in heaven by the time the video is uploaded.Jaish-e-Mohammad has taken the responsibility of the incident.Clearly the young persons are being enrolled, mistaken in the name of religion, to wage jihad, perpetrate murders all in the name of religion and luxuries in Jannat.

This is a challenge to all humanity and the global community must rise to answer such ideology.
The people who belive that Islam is a relgion of peace and universal brotherhood must rise and assert in the interest of Humanity.Jaish-e-Mohammad is a Pak based & Pak backed outfit. Efforts to declare it a terrorist organisation have been vetoed at UN by China. The nexus must be broken and terrorist  bases in Pakistan destroyed.

We believe that Indian Govt. will respond to the attack resolutely, firmly and effectively.

Alok Kumar, Advocate, International Working President, Vishva Hindu Parishad

 

 

पुलवामा आतंकी हमले पर विहिप कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार का 

विहिप द्वारा जम्मू बंद सहित देश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन आज

 

      नई दिल्ली फरवरी 15, 2019. जम्मू कश्मीर में हुए एक और जिहादी हमले में सुरक्षा बालों के 39 जवान शहीद हो चुके हैं. यह कार्य धर्म के नाम पर जुनूनी बनाए गए एक स्थानीय युवक ने किया. यह आत्मघाती हमला था, जिसमें वह भी मारा गया. इस युवक ने पहले से रिकार्ड किए गए एक वीडियो संदेश में कहा है कि जब यह वीडियो अपलोड किया जाएगा, वह जन्नत में होगा. जैश ए मुहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी भी ली है. स्पष्ट है की नौजवान लोगों को धर्म के नाम पर गुमराह कर भर्ती किया जा रहा है और उनके द्वारा हत्याएं, सम्पत्ति का विनाश तथा आपराधिक कार्य जिहाद व जन्नत के सुखों के लिए करवाए जा रहे हैं.

      यह एक वैश्विक चुनौती है और विश्व समुदाय को इन घटनाओं तथा उनको जन्म देने वाली विचारधारा का सामना करने के लिए खडा होना होगा. विशेष तौर पर उन लोगों को अब आगे आना जरूरी है जो मानते हैं कि इस्लाम विश्व बंधुत्व व शान्ति का धर्म है.

      जैश ए मुहम्मद पाकिस्तान स्थित व पाक-समर्थित आतंकी संगठन है. उसके प्रमुख अजहर मसूद को आतंकी घोषित करने में चीन का वीटो अवरोध बना है. इस अपवित्र गठजोड़ को रोकना होगा.

      हम विश्वास करते हैं कि भारत सरकार इस सम्बन्ध में संकल्प पूर्वक सभी आवश्यक कदम उठाएगी जिनमें पाक तथा पाक-अधिकृत कश्मीर में चल रहे सभी आतंकी अड्डों को नष्ट करना सामिल है. यह छद्मयुद्ध नहीं वल्कि प्रत्यक्ष युद्ध है और हमें आशा है कि भारत सरकार उसका उसी तरह जबाव देगी.

      धटना के विरोध में विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा आज जम्मू बंद के साथ देश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर आतंकी पाकिस्तान का पुतला दहन किया जाएगा. दिल्ली में यह प्रदर्शन आज दोपहर 12 बजे जंतर मंतर पर रहेगा.  

आलोक कुमार, एडवोकेट, कार्याध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद् , नई दिल्ली