अहमदाबाद के लोगो का ट्राफिक सेन्स बहेतर करने के लिए अहमदाबाद ट्राफिक पुलिस के द्वारा साबरमती रिवरफ्रंट पर हेल्मेट ड्राइव का आयोजन किया गया

  हितेन शुक्ला, गुजरात
              अहमदाबाद के लोगो का ट्राफिक सेन्स बहेतर करने के लिए अहमदाबाद ट्राफिक पुलिस के द्वारा साबरमती रिवरफ्रंट पर हेल्मेट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिनमे पुलिस के द्वारा बिना हेल्मेट पहने द्रिचकी वाहन चालकों को पकड़ा गया और उन्हें ट्रैफिक के रूल्स सिखाया गया,ऐसा ही एक ड्राइव सेटेलाइट, शिवरंजनी के पास भी किया गया जिनमे ट्राफिक पुलिस के द्वारा वाहन चालको को ट्राफिक के नियमो का पालन नही करने पर उन्हें पकड़ा गया है, बिना हेल्मेट पहने इन वाहन चालकों के पास से अभीतक करीब एक लाख जितनी दंड की रकम वसूली गई है.
               अहमदाबाद ट्राफिक पुलिस के सीनियर अधिकारी ए.सी.पी श्री दीपक व्यास ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया की शहर की  अलग अलग जगहों पर हमने ऐसी ड्राइव का आयोजन किया है जिसमे ट्राफिक के नियमो का जो लोग पालन नही कर रहे है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी.