युवाओं को अपने यौवन को निखारने की कला को सीखना होगा – स्वामी संवित् सोमगिरिजी
(विवेक मित्तल) बीकानेर 11 अक्टूबर, 2018। संवित् शूटिंग संस्थान द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय संवित् शूटिंग चैम्पियनशिप-2018 का शुभारम्भ ‘महाराजा डा. करणीसिंह शूटिंग रेंज’ पर प्रातः 11 बजे सम्पन्न हुआ। चैम्पियनशिप का उद्घाटन स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज, श्री नारायण चौपड़ा, महापौर, नगर निगम, बीकानेर, अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाज ओम प्रकाश, ब्रि. एन.एल. वर्मा, श्री अविनाश मोदी द्वारा दीप प्रज्वलित तथा निशाना साध कर किया। मीडिया प्रभारी विवेक मित्तल ने बताया कि आज 10 मीटर एयर पिस्टल एवं एयर राईफल के सब जूनियर, यूथ, जूनियर, सीनियर वर्ग की स्पर्धाएं आयोजित की गई। आज की एयर पिस्टल एवं राईफल स्पर्धा के विभिन्न वर्ग में कर्णव विश्नोई 571/600, महिपाल 562/600, मोनिका 384/400, अंकित राणा 387/400, कृष्ण मुरारी 368/400, जितेन्द्र सिंह 365/400 का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इससे पूर्व अपने उद्बोधन में स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज ने कहा कि आज हमारे संस्कारों में विकृति आ रही है। युवाओं को अपना दर्शन ठीक करने की आवश्यकता है। युवाओं को अपने यौवन को तराशने की कला को सीखना होगा और यह कला आध्यात्म को अपना की विकसित की जा सकती है। युवा पीढ़ी खेल में उच्च तकनीकी प्रशिक्षण, अभ्यास, अनुशासन के साथ-साथ सनातन परम्परा को अपना कर खेल में आगे बढ़ता है तो निश्चित ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेगा। निशानेबाजी खेल में भी दर्शन को अपना कर लक्ष्य भेदन की कला में निपुर्णता प्राप्त की जा सकती है। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता को प्रतिस्पर्धा न समझ कर भागीदारी के रूप में अपना चाहिए तभी मैच का दबाव कम होगा तथा वे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। चैम्पियनशिप के सुचारू संचालन हेतु बलबीर सिंह, चन्द्र शेखर, महेन्द्र, सुधीर कुमार, नरेन्द्र, डा. श्रद्धा परमार, विरेन्द्र महरिया, प्यारे लाल, लक्ष्मण सिंह, अशोक कुवेरा, कन्हैयालाल पंवार, श्यामसुन्दर शर्मा आदि का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर सुभाष मित्तल, डी.पी. पच्चीसिया, आर.सी. शर्मा, हरीश चन्द्र शर्मा, राजकुमार कौशिक, बजरंग लाल शर्मा, श्रीमती गायत्री देवी, मंजु शर्मा, डा. शशि गुप्ता, मगन बिस्सा, रमेश जोशी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।