हितेन शुक्ला,गुजरात
गुजरात के अहमदाबाद मे वटवा इलाके मे प्रेरणा पार्क के पास दिल्ली क्राइम भ्रश्टाचार विरोधी मोर्चा की ऑफिस है जहा से एक बड़ा कौभान्ड सामने आया है लोगो से प्रेस के नाम पर बड़े बड़े वीज्ञापन देके लोगो से १५०० रुपये की रकम लेकर प्रेस कार्ड बना के देते थे और लोगो से यह कहा जाता था के ये कार्ड दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस ने मान्यता दी है और आपको कोई पुलिस पकड़ नहीं सकती और आपको इंडिया के कोई भी टोल बूथ पे शुल्क देना नहीं पड़ेगा ऐसे कह कर तकरीबंध ८००० लोगो को प्रेस कार्ड दिया गया है जो उमाकांत श्यामनारायण क्षत्रिय की पुलिस फरियाद पे आरोपी यमुना शंकर चन्द्रराय पण्डे जो दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार मोर्चे के ऐडवाईजर है उनको गिरफ्तार किया गया है और अभी आगे के इसे में कौन लोग शामिल है उसकी तपास जारी है.