अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ प्रताप सी रेड्डी को लायंस ह्यूमैनटेरियन अवार्ड

नई दिल्ली – अपोलो हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष डॉ प्रताप सी रेड्डी को लॉयन्स ह्यूमैनटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया । राजधानी दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उन्हें यह सम्मान दिया । विश्व स्तर की स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं को लाखों लोगो तक पहुँचाने के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया । डॉ रेड्डी यह सम्मान प्राप्त करने वाले पाँचवे भारतीय व द्वितीय मेडिकल डॉक्टर है । लॉयन्स ह्यूमैनटेरियन अवार्ड लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन का सर्वोच्च सम्मान है  , जो किसी ऐसे व्यक्ति या संस्था को दिया जाता है, जिसने अपने क्षेत्र में विशेष मानवीय कार्य किये हो । इससे पहले डॉ रेड्डी को भारत सरकार द्वारा पदम् भूषण व पदम् विभूषण से भी सम्मानित किया जा चूका है । मुख्य अतिथि श्री चौबे ने कहा यह सम्मान डॉ प्रताप सी रेड्डी की उनकी चिकित्सा के माध्यम से मानवता के लिए उल्लेखनिय योगदान के लिए दिया जा है । उन्होंने कहा यह सम्मान समूचे चिकित्सा जगत का सम्मान है ।
इस अवसर पर डॉ रेड्डी ने कहा  ” लॉयन्स ह्यूमैनटेरियन अवार्ड ” अवार्ड एक तरह से मेरी उन कोशिशो को और उन कदमों को मान्यता देने जैसा है , जो मैने भारत के सभी लोगो के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुलभ बनाने की दिशा में उठाये है । मैं इस पुरस्कार के लिए लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल आभार व्यक्त करता हूँ और आशा करता हूँ कि यह अन्य लोगो को भी मानवीय कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी ।
इस अवसर पर ” लॉयन्स अपोलो हेल्थकेअर पार्टनरशिप प्रोग्राम ” भी लॉन्च किया गया । समाज में निर्धन व असहाय समुदाय के लिये यह कार्यक्रम का संचालन अपोलो ग्रुप हॉस्पिटल्स के सहयोग से लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा किया गया ।