विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया 1 अगस्त से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड में अपना टेस्ट अभियान शुरू करेगी. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेलेगी.
टीम इंडिया को पिछली लगातार दो टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर करारी हार का सामना करना पड़ा है. साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर भारत को टेस्ट सीरीज में 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं साल 2011 के दौरे पर इंग्लिश टीम ने टीम इंडिया का 4-0 से सूपड़ा साफ किया था.
आखिरी बार भारत को साल 2007 में इंग्लैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई थी. मौजूदा टीम इंडिया के पास 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उसकी जीत में अहम भूमिका तो निभाएंगे ही साथ में अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड में कई उपलब्धियां भी जोड़ेंगे.
कोहली 6000 टेस्ट रनों से 446 रन दूर
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में खुद को साबित करना चाहेंगे और पिछले इंग्लैंड दौरे की नाकामी को भुलाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे करना चाहेंगे.
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 66 मैचों की 112 पारियों में 53.40 की औसत से 5554 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 243 रन रहा है. लेकिन इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली के पास 6000 रन तक पहुंचाने का मौका होगा. इस सीरीज में कोहली अगर 446 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले 10वें भारतीय बन जाएंगे.
पुजारा की नजरें 5000 टेस्ट रनों पर
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस टेस्ट सीरीज में अपने 5000 रन पूरे कर सकते हैं. नंबर तीन पर भारतीय टीम के लिए काफी अहम भूमिका निभाने वाले पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 58 मैचों की 97 पारियों में 50.34 की औसत से 4531 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 206 रन रहा है. इस सीरीज में पुजारा अगर 469 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले 12वें भारतीय बन जाएंगे.
मुरली विजय के निशाने पर 4000 टेस्ट रन
तकनीक के महारथी और टीम इंडिया के मजबूत सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के निशाने पर 4000 टेस्ट रन होंगे. विदेशी दौरों पर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देने वाले विजय ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 57 मैचों की 97 पारियों में 40.70 की औसत से 3907 रन बनाए है. इस सीरीज में विजय अगर 93 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले 16वें भारतीय बन जाएंगे.
रहाणे 3000 टेस्ट रनों के करीब
विदेशी धरती पर टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के पास इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3000 टेस्ट रन पूरे करने का मौका होगा.
रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 45 मैचों की 76 पारियों में 43.18 की औसत से 2893 रन बनाए है. इस सीरीज में रहाणे अगर 107 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले 22वें भारतीय बन जाएंगे.
ईशांत शर्मा के पास 250 टेस्ट विकेट पूरे करने का मौका
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के पास इस टेस्ट सीरीज में 250 टेस्ट विकेट तक पहुंचने का मौका है. ईशांत ने अब तक 82 टेस्ट मैचों की 146 पारियों में 238 विकेट झटके हैं. 140 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले ईशांत शर्मा अगर इस सीरीज में 12 विकेट लेते हैं तो वह यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे.