पश्चिमी दिल्ली – पर्यावरण संरक्षण संकल्प लेते एक बार फिर से दिल्ली मार्निंग वाल्कर्स एसोसिएशन द्वारा विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओ एवं स्थानीय आर डब्ल्यु एस के संयुक्त तत्वावधान में डीडीए बागवानी विभाग के सहयोग से विकास पूरी स्थित गौरी शंकर मंदिर डीडीए पार्क में फलदार, छायादार, फूलों एवं औषधीय गुणों से युक्त आम, अशोक, पीपल, बरगद, चमेली, रबड़, नींबू, तुलसी, देशी कदम के अनेकों पौधे लगाने गए । जिसमें न केवल सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी अपितु स्थानीय नागरिकों, बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं राजनेताओं के साथ डीडीए बागवानी विभाग के अधिकारियों एवं अनेकों कर्मचारियों ने सहभागिता की।
डीडीए निदेशक सत्येन्द्र पाल, सहायक निदेशक वी डी मीणा एवं अनुभाग अधिकारी सुश्री डा० निहारिका कंथ ने पौधारोपण कर स्थानीय निवासियों की मांग पर पार्क में पौधों के संरक्षण एवं समुचित विकास हेतु ट्री-गार्ड एवं उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करने का वचन दिया तथा पार्कों को तय मानकों के अनुरूप विकसित करने की बात दोहराई।
डीडीए सिविल विभाग के इंजीनियर गुरदीप सिंह सेठी ने वृक्षारोपण कर पार्क में होने वाले सिविल कार्यों को जल्दी पूरा कराने का आश्वासन दिया।
वरिष्ठ माली एवं कार्यवाहक सुपरवाइजर राम अवसान के साथ सर्वश्री राम अधिकारी, दिनेश, मारियप्पन, भइया राम, पवन, प्रतीक्षा, वतीबाई, आरती, मुन्नी, कौशिल्या, संपत, राजबाला, पिंकी, बिरजू, रामा, मुकेश आदि अनेकों कर्मचारियों ने वृक्षारोपण में सहयोग कर भविष्य में इन पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।
इस विशाल पौधारोपण कार्यक्रम में दिल्ली मॉर्निंग वॉकर्स एसोसिएशन के संयोजक राघवेन्द्र शुक्ल, पी के उप्पल, छाजू राम विष्नोई, जय प्रकाश, रवि खोसला, कृष्ण कुमार शर्मा, हर्ष शुक्ल, श्रीमती एवं श्री शिव वर्मा, राम प्रसाद वोरा, बी एस गहलोत ,वीना उप्पल सोहन झा, वरिष्ठ पत्रकार शशिधर शुक्ल वरिष्ठ पत्रकार, आर के शर्मा, पंकज चड्ढा, दीपक जिंदल, शिव नारायण यादव, अचला मनोचा, तेजिंदर सिंह सोढ़ी, अनिल मोहम्मद लतीफ, मोहम्मद शब्बीर, रईस,मंगत मदार, मेहरबान, सहित अनेकों महानुभावों ने वृक्षारोपण कर वृक्षों की देखभाल का संकल्प लिया।
ज्ञात हो कि इसी पार्क में पिछले वर्षों में लगाएँ गए पौधे आज विशाल फलदार व छायादार वृक्ष बन चुके है । इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सरिता जिंदल, पुर्व सांसद महाबल मिश्रा , विधायक महेंद्र यादव , पार्षद अशोक सैनी ,भाजपा नेता सुनील जिंदल भी पहुँचे थे
वृक्षारोपण द्वारा आषाढ़ी मानसून का अभिनंदन
