श्रीराम लला के दर्शन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराये सरकार चन्द्रमणि पाण्डेय

फैज़ाबाद – आज फैज़ाबाद अपरजिलाधिकारी को दिये अपने ज्ञापन में बस्ती के  रालोद प्रदेश सचिव चन्द्रमणि पाण्डेय ने मांग किया कि देश के चार धामों में से एक धाम श्री अयोध्या धाम प्रभु श्री रामलला के दर्शन कि आपेक्षा से आने वाले भक्तों व पर्यटकों को गर्भगृह में स्थित प्रभु श्री राम के दर्शन की समुचित व्यवस्था केंद्र व प्रदेश सरकार उपलब्ध कराये साथ ही साथ मंदिर के अव्यवस्थित त्रिपाल को व्यवस्थित व मंदिर के स्वरूप का आकर्षक लगवाया जाए अधिग्रहित परिसर में जगह जगह फैली गंदगी को साफ सुथरा किया जाए साथ ही साथ खाली पड़ी जमीन में फूल पौधे लगाकर अगल बगल के स्थान को सुव्यवस्थित सुसज्जित बनाया जाए जून माह की तपती धूप में नंगे पांव लोहे के बैरिकेटिंग से दर्शन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित छाया हवा व जल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए सरकार यदि किसानों और नौजवानों की नहीं हो सकती किसानों को उसके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं दे सकती नौजवानों को रोजगार नहीं दे सकते तो कम से कम राम नाम पर राजनीति करने वाली सूबे व केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार भगवान राम के लिए तो कुछ करे मंदिर निर्माण माननीय सर्वोच्च न्यायालय के यहां विचाराधीन है लेकिन अधिग्रहीत परिसर की सुव्यवस्था न्यायालय ने नहीं रोका तो उसमें सुधार हेतु आने वाली जनता जनार्दन की सुविधा हेतु न्यायालय में अर्जी दाखिल किया जाए यदि ऐसा नहीं होता तो प्रभु श्री राम के लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी वह दूंगा  आगामी 14 जून से व्यवस्था सुधार शुरू ना होने तक भूख हड़ताल या आमरण अनशन जो भी आवश्यक होगा करूंगा ।
श्री पाण्डे इसके पूर्व शनिवार 9जून के जन्मभूमि दर्शन करने आये थे वहां पर तमाम अव्यवस्था के साथ साथ दर्शकों को दूर से दर्शन कराये जाने से क्षुब्ध थे उनका कहना  है कि भक्त व भगवान में कैसी दूरी यदि सुरक्षा कारणों से जरूरी भी हो तो सी.सी.टी.बी.फुटेज के द्वारा गर्भगृहका समुचित दर्शन कराया जाये उन्होने कहा कि यदि सरकार इतना भी नहीं कर सकती तो उसे श्रीराम के नाम पर राजनीति करने का अधिकार नहीं है उन्होने कहा कि यदि 72घंटे के अंदर जनभावना को ध्यान में रखकर मेरी मांगों पर अमल नहीं होता है तो बस्ती जनपद में अमहट पुल को लेकर किये अपने 23 दिन के आमरण अनशन की तरह आगामी 14जून दिन गुरूवार से आर पार की लडाई लडेंगें भले जान चली जाये पर सरकार की मंशा को बेनकाब करके रहेंगें ।