ये है कुंद्रा के विवादों की कुंडली,फिक्सिंग से लेकर फ्रॉड तक

कारोबारी और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को ईडी ने समन किया है. कुंद्रा का नाम बिटकॉइन घोटाले में सामने आने के बाद उन्हें मुंबई स्थित ED के दफ्तर बुलाया गया. पुलिस इस मामले में उनका बयान दर्ज कर केस से जुड़ी जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी.पुलिस की क्राइम सेल और ईडी की जांच में सामने आया कि कुंद्रा समेत बॉलीवुड के कई सितारे इस तरह की स्कीम को प्रमोट कर रहे थे. केस के मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज ने वेबसाइट बनाकर कई लोगों को करोड़ों रुपये का चूना गया लगाया था. इस घोटाले की रकम 2000 करोड़ रुपये तक आंकी गई है राज कुंद्रा पहली बार विवादों में नहीं बल्कि इससे पहले भी आईपीएल सट्टेबाजी से लेकर उनपर धोखाधड़ी के आरोप लग चुके हैं राज कुंद्रा जिस वक्त राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक थे तब उनकी टीम को स्पॉट फिक्सिंग मामले में 2 साल के लिए बैन भी किया गया था. इसके अलावा सट्टेबाजी में शामिल पाए जाने के बाद राज कुंद्रा के क्रिकेट गतिविधियों में शामिल होने पर आजीवन बैन लगा था कुंद्रा के अलावा उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को भी सट्टेबाजी में शामिल पाया गया था. दिल्ली पुलिस का एक बयान सामने आया था जिसमें कहा गया था कि शिल्पा ने आईपीएल के एक मैच में सट्टा लगाया था और वह एक लाख रुपये हार भी गई थीं. पिछले साल ठाणे पुलिस ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से धोखाधड़ी के एक मामले में पूछताछ की थी. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की कंपनी बेस्ट डील टीवी से जुड़े एक मामले में उनके खिलाफ एक कारोबारी ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था लंदन में जन्मे कुंद्रा मूल रूप से पटियाला से आते हैं लेकिन इनके पिता इंग्लैंड में बस गए थे. छोटे से कारोबारी से शुरूवात करने के बाद कुंद्रा के पिता ने कारोबार कई गुना बढ़ाया. राज ने भी बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए नामी कंपनियों में पैसा लगाया इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट, मार्शल आर्ट जैसे खेलों की लीग से भी कारोबार किया राज कुंद्रा ने नवंबर 2009 में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिट्टी से शादी की. शिल्पा उनकी दूसरी पत्नी हैं इससे पहले कुंद्रा की पहली पत्नी कविता से उनका तलाक हो चुका है