एबी डिविलियर्स का कैच मुंह फाड़कर देखते रह गए विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी घरेलू मैच में 14 रनों से शानदार जीत हासिल कर प्‍लेऑफ की उम्‍मीदें जिंदा रखी है. हालांकि मैच की सारी लाइम लाइट एबी डीविलियर्स के शानदार कैच की तरफ चली  गई है इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर मानी जा रही आरसीबी ने लगातार तीन मैच जीतकर एक बार फिर प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जगाई हैमैच में एबी डीविलियर्स ने इंग्लिश बल्‍लेबाज एलेक्‍स हेल्‍स का शानदार कैच पकड़ा. एलेक्‍स हेल्‍स ने मोइन अली की गेंद पर जोरदार हवाई शॉट मारा था. हवा में उड़ते हुए लिया गया यह कैच तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दर्शक तो इस कैच की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कप्‍तान विराट कोहली ने भी इस कैच के लिए एबी डीविलियर्स की जमकर तारीफ की है आखिरी समय तक लग रहा था कि ये छक्का होगा लेकिन डीविलियर्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ लिया और फिर अपने आप को संभालते हुए बाउंड्री रोप से दूर छलांग लगाई.  हेल्स ने कप्तान के साथ तेजी से रन बटोरे और आठ ओवरों में टीम का स्कोर 64 रन पहुंचा दिया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अली की गेंद पर डिविलियर्स ने हेल्स का शानदार कैच पकड़ बेंगलुरु को दूसरी सफलता दिलाई इस कैच पर मैच के बाद कोहली ने कहा, ये तो स्पाइडर-मैन जैसा कारनामा था. आम आदमी ऐसी चीजें नहीं कर सकते. मेरा मानना है कि वो ऐसी अद्भुत चीजें कर सकता है और मैं अब भी इसका आदी हो गया हूं. उसके शॉट्स आज भी मुझे हैरान कर देते हैं और उसकी शानदार फील्डिंग की मुझे आदत हो गई है. कोहली ने बाद में ट्विटर के जरिए भी कैच की तारीफ की. उन्हें कैच लेते हुए डीविलियर्स की तस्वीर पोस्ट कर ट्वीट किया कि, “आज मैने स्पाइडरमैन को लाइव देखा.” इससे पहले डिविलियर्स ने 39 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली थी