जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने शोपियां के एसएसपी की गाड़ी पर हमला किया है. इस हमले में किसी नुकसान की खबर नहीं है.
बता दें कि शनिवार की सुबह आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में शोपियां के हाजीपुरा एसएसपी और एडिनशनल एसपी की गाड़ी पर हमला किया.
हालांकि, पुलिस ने तुरंत उन आतंकियों पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. कश्मीर में आतंकी हमले तेज हो गए हैं.
आपको बता दें कि 10 मार्च को श्रीनगर में एक पुलिस थाने में ग्रेनेड से हमला किया गया था. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. वहीं 11 मार्च को आतंकियों के द्वारा पीडीपी विधायक मजीद पद्दर के घर पर भी ग्रेनेड से हमला किया गया था. हालांकि, इस जिस दौरान ये हमला हुआ तब मजीद घर पर नहीं थे.
इस हमले के बाद सेना ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में तीन आतंकियों को मार गिराया था.