द्वारका न्यायालय में अधिवक्ताओं ने न्यायाधीशों संग मनाया “अन्तराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस”

पश्चिमी दिल्ली – अन्तराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस” की पूर्व संध्या द्वारका न्यायालय अधिवक्ता कक्ष सभागार में अतुल भाई कोठारी संरक्षित भारतीय भाषा अभियान द्वारका न्यायालय इकाई एवं निवासी कल्याण समितियां प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में “वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में मातृभाषा की प्रासंगिकता, भूमिका एवं महत्व” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि  शैल जैन पीठासीन अधिकारी औद्योगिक न्यायाधिकरण, विशिष्ट अतिथि  कंवलजीत अरोड़ा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारका, विशिष्ट अतिथि सुमेध कुमार सेठी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारका, मुख्य वक्ता अरुण भरद्वाज अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय संयोजक भारतीय भाषा अभियान, आशीष राय राष्ट्रीय सह संयोजक ने अपने प्रभावशाली विचारों से आयोजन की प्रासंगिकता बढ़ाई  भगवान स्वरूप शुक्ल दिल्ली प्रांत संयोजक,  कृष्ण कुमार शर्मा संयोजक, राघवेन्द्र शुक्ल प्रांत संयोजक , यत्न कुमार दुबे वाद प्रमुख,  उषा शर्मा सह संयोजक, लक्ष्मी सहगल,  अरविंद वशिष्ठ, अजय सोलंकी, एम के सिंह, प्रदीप तिवारी, मनीषा शौकीन, गुल अफरोज, प्रदीप बारी, राजकरन, रोमा , रीना, बुद्धिमती झा आदि अधिवक्ताओं, अनिल देवलाल ,  यशोदा सिंह  आदि अनेकों महानुभावों ने भाग लिया।
सभागार में उपस्थित अधिवक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के विशाल जनसमूह ने संकल्प लिया कि अपने कामकाज में अधिकाधिक मातृभाषा का प्रयोग करेंगे।