महिलाओं ने उत्साहपूर्ण पौधे लगाये ।

पश्चिमी दिल्ली – पर्यावरण संरक्षण व हरियाली के प्रति समर्पित ‘ पार्क के परिंदे ‘ समूह की महिलाओं   द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया ।  हस्तसाल रोड, होली चौक स्थित पार्क में समूह की महिला सदस्यों ने नीम , जामुन , बड़ , पीपल , पिलखन इत्यादि के 31 पौधे लगाये और उनकी देखभाल का संकल्प लिया । इस अवसर पर महिला प्रधान अंजलि आहूजा , गीता , मधु , मीरा , दर्शना लाम्बा , सुनीता , धनेश्वरी , अंजलि , समूह के चेयरमैन सुनील चौधरी , प्रधान अशोक कुमार , अवधेश कुमार जयसवाल, राजकुमार ठाकुर , सुनील मित्तल , हरवंशलाल लाम्बा सहित समूह के अनेक सदस्य उपस्थित थे।